Homeदेश विदेशकांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- 'वो नफ़रत फ़ैलाने की मंशा से विभाजन विभीषिका...

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- ‘वो नफ़रत फ़ैलाने की मंशा से विभाजन विभीषिका दिवस मनाते हैं’

स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराया. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “सभी प्रांत, भाषा और प्रदेश के लोग मिलकर एक सशक्त भारत राष्ट्र का निर्माण करते हैं. अनेकता में एकता हमारी ताक़त है ना कि कमज़ोरी.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “कुछ लोग आज ये प्रचार करते हैं कि आज़ादी आसानी से मिल गई थी. बल्कि सच्चाई ये है कि लाखों लोगों ने क़ुर्बानी दी. अपना घर बार छोड़कर भटकते रहे. संपन्न घरों के लोगों ने भी आज़ादी के लिए अपनी ज़िंदगी का अधिकतर हिस्सा जेलों में काटा.”

खड़गे ने कहा- क्रांतिकारियों को याद करने और उनके दिखाए रास्ते पर चलने की जगह आज के हुक्मरान विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं. वे केवल नफ़रत फ़ैलाने की मंशा से विभाजन विभीषिका दिवस मनाते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular