Homeदेश विदेशअमित शाह का एडिटेड वीडियो शेयर करने पर असम में कांग्रेस कार्यकर्ता...

अमित शाह का एडिटेड वीडियो शेयर करने पर असम में कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ़्तार

असम पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले में कांग्रेस से जुड़े एक अधिवक्ता को गिरफ़्तार किया है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए बताया है, “असम पुलिस ने रीतम सिंह नाम के एक व्यक्ति को गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े एक वीडियो के मामले में गिरफ़्तार किया है.”

आरोप है कि रीतम सिंह ने अमित शाह से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था. हालांकि बाद में उन्होंने इस वीडियो को डिलीट कर दिया था.

इस वीडियो में अमित शाह राजनीतिक रैली में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कह रहे थे कि यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो दलितों और पिछड़ों का आरक्षण ख़त्म कर दिया जाएगा.

रीतम सिंह और कई अन्य सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो का छोटा हिस्सा शेयर किया था.

दिल्ली पुलिस भी अमित शाह का ये एडिटेड वीडियो शेयर किए जाने की जांच कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular