दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सीबीआई ने बुधवार को शराब नीति से जुड़े कथित घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ़्तार किया था.
बुधवार को राउज़ एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज अमिताभ रावत ने सीबीआई को उन्हें गिरफ़्तार करने की अनुमति दी थी.
गिरफ़्तारी के बाद सीबीआई ने कोर्ट से केजरीवाल की रिमांड मांगी थी. कोर्ट ने 3 दिनों के लिए सीबीआई रिमांड पर भेजा था.
आज यानी शनिवार को केजरीवाल की सीबीआई रिमांड पूरी हो गई जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
केजरीवाल को इससे पहले कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ़्तार किया था. राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में 20 जून को केजरीवाल को ज़मानत दी थी.
लेकिन ईडी ने ट्रायल कोर्ट के इस फ़ैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी जिसके बाद हाई कोर्ट ने केजरीवाल की ज़मानत पर रोक लगा दी थी.