Homeक्राइमहैवानियत की सारी हदे पार, हाथ-पैर तोड़े, आंखें फोड़ी, प्राइवेट पार्ट में...

हैवानियत की सारी हदे पार, हाथ-पैर तोड़े, आंखें फोड़ी, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दलित युवती की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसके शव को नग्न अवस्था में नाले में फेंक दिया. दरिंदों ने लड़की की दर्दनाक तरीके से हत्या की. उसके हाथ-पैर तोड़ दिए, दोनों आंखें फोड़ दी और प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला गया. परिजनों ने बेटी के साथ रेप किए जाने का भी आरोप लगाया है. रुह कपां देने वाला यह मामला अयोध्या कोतवाली के एक गांव का है.

हैवानों ने दलित लड़की के साथ दरिंदगी की सारी हदों को पार दिया गया. उसके शरीर पर ब्लेड से कई वार किए गए.पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी 22 साल की बिटिया 30 जनवरी की रात को भागवत देखने गई थी. रात करीब 11 बजे से वो घर पर नहीं आई. परिजनों और गांव के लोगों ने सुबह तक उसकी खोज की, लेकिन वो नहीं मिली. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. खोजबीन के दौरान खून के निशान और लड़की के कपड़े मिले. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने उस जगह की फोटो वीडियो बनाई और चली गई.

परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके घर के लोग फिर से उसको खोजने निकले. इसी बीच उन्हें नाले में लड़की का शव दिखाई दिया. उसके बदन से सारे कपड़े गायब थे और हाथ-पैर बंधे हुए थे. परिजनों ने बताया कि लड़की के शव को बाहर निकाला गया. उसकी हत्या बड़ी बेरहमी से गई थी. उन्होंने बताया कि उसका हाथ-पैर टूटा हुआ था और आंख फोड़ दी गईं. ब्लेड से उसके चेहरे और शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे. उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला गया था, जिससे उसने मल त्याग किया था.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनसे कहा कि लाश को छूना नहीं और उसके पास भी नहीं जाना. फिर वह बेटी के शव पोस्मार्टम करने के लिए ले गए. पीड़ित परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं है. पता नहीं किसने उनकी बेटी की बेरहमी से हत्या की है. वहीं, इस पूरे मामले में अयोध्या धाम के क्षेत्राधिकार आशुतोष तिवारी का कहना है कि परिवार के लोगों ने इस पूरी घटना पर किसी पर भी संदेश की बात नहीं कही है. मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है. घटना स्थल से फोरेंसिक टीम साक्ष्य संकलन कर रही है. सर्विलांस की भी टीम को लगाया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular