Homeदेश विदेशलॉस एंजेलिस की आग से मरने वालों की संख्या 10 हुई, राष्ट्रपति...

लॉस एंजेलिस की आग से मरने वालों की संख्या 10 हुई, राष्ट्रपति बाइडन ने क्या घोषणा की

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आग की वजह से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. लॉस एंजेलिस काउंटी के मेडिकल एग्ज़ामिनर ने इसकी पुष्टि की है.

इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की है कि संघीय सरकार दक्षिणी कैलिफोर्निया में अगले छह महीने ‘जीवन और संपत्ति की रक्षा’ के लिए खर्च उठाएगी. लॉस एंजेलिस काउंटी के मेडिकल एग्ज़ामिनर ने बताया है कि आग से मरने वाले लोगों की पहचान की जा रही है.

उन्होंने एक बयान जारी कर बताया, “मृतकों की पहचान करने में कई हफ़्ते लग सकते हैं क्योंकि डिपार्टमेंट ऑफ़ मेडिकल एग्ज़ामिनर आग की स्थिति और सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण जिन जगहों पर ये मौतें हुई हैं वहां पहुंचने में सक्षम नहीं है.”

साथ ही यह भी बताया गया कि मृतकों के परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया भी चल रही है.इससे पहले पैलिसेड्स में लगी आग से दो लोगों की मौत और ईटन में लगी आग से पांच लोगों की मौत की जानकारी सामने आई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular