Homeमनोरंजन'सिंघम अगेन' से दीपिका पादुकोण बना सकती हैं ये नया रिकॉर्ड

‘सिंघम अगेन’ से दीपिका पादुकोण बना सकती हैं ये नया रिकॉर्ड

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अब तक के अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाकर अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. साल 2023 में शाहरुख खान स्टारर पठान में दीपिका ने लीड रोल प्ले किया था और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. इसके बाद एक्ट्रेस ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ में एक्स्टेंडेड कैमियो में दिखी थीं.

वहीं साल 2024 में उन्होंने ‘फाइटर’ और ‘कल्कि 2898 AD’ से फैन्स का दिल जीत लिया. ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बेहद सक्सेसफुल रही थीं. वहीं अब दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर धमाल मचा सकती हैं. इसी के साथ दीपिका पादुकोण एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती हैं.

2024 की शुरुआत ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की शानदार केमिस्ट्री के साथ हुई थी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म का खूब प्रमोशन किया गया था. हालांकि बड़े बजट की ये फिल्म मेगा कलेक्शन करने से चूक गई थी. लेकिन फिर भी इसने घरेलू बाजार में 215 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

‘फाइटर’ के बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ के साथ दीपिका ने प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. 653.21 करोड़ की बॉक्स ऑफिस कमाई के साथ यह चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. इस मूवी में दीपिका पादुकोण ने सुमति उर्फ ​​एसयूएम-80 का किरदार निभाया था और उनकी खूब तारीफ भी हुई थी.

2024 में पादुकोण की फिल्मों की कुल कमाई 868.21 करोड़ (फाइटर + कल्कि 2898 एडी) है. एक्ट्रेस अब ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगी. वे रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में पहली महिला पुलिस बनेंगी.  वहीं अगर सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है, तो दीपिका पादुकोण एक ही साल में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन जाएंगी!

RELATED ARTICLES

Most Popular