यूपी में आम चुनाव का प्रचार सभी राजनीतिक पार्टियां कर रही है. वैसे तो यूपी में 19 अप्रैल को कुल 8 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसके लिए इन आठ सीटों पर नेता रैली और जनसभा कर रहे है. वहीं चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की बयानबाजी भी रफ्तार पकड़ ली है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद ने अपने प्रचार के दौरान एक भड़काऊ बयान दे दिया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस बयान को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत भी की है. कांग्रेस प्रत्याशी के इस भड़काऊ बयान पर जब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये बयान देकर वोट तलाश रहे है. इससे वोट नहीं मिलेगा. भाजपा का कमल खिलेगा.
क्या बोला था इमरान मसूद ने
सहारनपुर सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद सहारनपुर में एक मुस्लिम जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जनसभा में इमरान मसूद ने ऐसा बयान दे दिया. जिससे विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि बीजेपी फिर से आ गई तो तुम्हारा और मेरा इलाज सबसे पहले होगा, यह मैं नहीं कर रहा यह खुद अमित शाह कर रहे है.
‘लोगों को किया जा रहा खामोश’
इमरान मसूद ने अपने बयान में यह भी कहा था कि यह कोई हसने वाले बात नहीं है, यह बात खुद गृह मंत्री अमित शाह कह रहे है. जिनकी मजबूत आवाजें है. उनको खामोश किया जा रहा है कि कोई बोलने वाला ने बचे. यह एक साजिश चल रही है. अब उनके इस बयान से विरोधी दल के नेताओं ने इसे मुद्दा बना लिया है. इस बयान के बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत भी की है. बीजेपी ने यह भी कहा कि इमरान मसूद एक वर्ग विशेष को भड़काने की कोशिश कर रहे है.