Homeनई दिल्लीक्या बुधवार को दिल्ली में तापमान वाक़ई 52.9 डिग्री तक पहुँचा था?

क्या बुधवार को दिल्ली में तापमान वाक़ई 52.9 डिग्री तक पहुँचा था?

बुधवार शाम को मीडिया रिपोर्ट्स आईं कि दिल्ली में तापमान 52.9 डिग्री तक पहुंच गया. इसे देश में अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड किया हुआ तापमान बताया गया.

हालांकि दिल्ली का तापमान इतना अधिक था या नहीं इस पर मौसम विभाग और विज्ञान मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है और इस आँकड़े के पीछे सेंसर में गड़बड़ी की आशंका जताई है.

बयान में कहा गया कि मंगेशपुर में 52.9 डिग्री तापमान दर्ज होने के पीछे सेंसर में गड़बड़ी एक वजह हो सकती है. मौसम विभाग सेंसर और डेटा की जांच कर रहा है.

बयान में कहा गया- “साल 2022 में मौसम विभाग ने ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन स्थापित किए थे और 15 नई लोकेशन पर ये स्टेशन लगे. इसके अलावा 5 डिपार्टमेंटल ऑब्सर्वेटरी हैं. 29 मई 2024 को इन ऑब्सर्वेटरी और 15 ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन पर तापमान 45.2 डिग्री से 49.1 डिग्री रहा.”

“मंगेशपुर में 52.9 डिग्री तापमान दर्ज होना बिल्कुल अलग है. हो सकता है ऐसा सेंसर में गड़बड़ी के कारण हुआ होगा या लोकल फैक्टर भी एक वजह तापमान के पीछे हो सकता है. मौसम विभाग इसकी जांच कर रहा है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular