Homeउत्तर प्रदेशअमित शाह के बयान पर डिंपल यादव ने जताई नाराजगी,जानें क्या कहा

अमित शाह के बयान पर डिंपल यादव ने जताई नाराजगी,जानें क्या कहा

राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के नेता और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान पर सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. मैनपुरी सांसद ने कहा कि आंबेडकर जी पर जो टिपण्णी की गई हैं उसके लिए पूरी भाजपा पार्टी को माफी मांगनी चाहिए ,इस टिपण्णी की हम निंदा करते हैं. भाजपा बाबासाहेब आंबेडकर  जी के सिद्धांतो के खिलाफ है ,भाजपा नहीं चाहती की देश संविधान से चले.

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “मैं समझती है कि BJP के लोगों को ये समझना चाहिए कि जो सिद्धांत बाबा साहब ने दिए हैं देश उनके सिद्धांतों पर आगे बढ़ेगा और जिस तरह बाबा साहब का अपमान हुआ वो निंदनीय है. हम चाहते हैं कि बीजेपी  इसके लिए माफी मांगे.

उधर, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बाबा साहब आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर उनपर निशाना साधते हुये कहा कि उन्हें कैबिनेट से इस्तीफा दे देना चाहिए और ‘राजनीति छोड़ देनी चाहिए’. बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके प्रसाद इस सप्ताह के शुरुआत में राज्यसभा में शाह के भाषण पर उठे विवाद के बारे में संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘अमित शाह पागल हो गए हैं. वे हमारे पूज्य बाबा साहब के प्रति नफरत से भरे हुए हैं. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वे भी शाह के इस्तीफे की मांग के पक्ष में हैं, प्रसाद ने कहा, ‘‘शाह को कैबिनेट से बाहर किया जाना चाहिए. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. यही नहीं, उन्हें राजनीति भी छोड़ देनी चाहिए.’

RELATED ARTICLES

Most Popular