कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर को दोहरा झटका लगा है. पहले मंगलवार को उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीती हुई बाजी हार गई और फिर उन पर तगड़ा जुर्माना लग गया. श्रेयस अय्यर पर राजस्थान के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, ‘आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था, इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.’ बता दें कि इस मैच में केकेआर ने सुनील नरेन के तूफानी शतक की बदौलत 223 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान ने एक समय 121 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जोस बटलर अकेले डटे रहे और नाबाद 107 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी.
हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा- अय्यर
मैच के बाद केकेआर कप्तान ने कहा, “जो हुआ उसे समझाना मुश्किल है, इसका सामना करना होगा और आगे बढ़ना होगा. खुशी है कि यह यहीं हुआ, टूर्नामेंट के अंत में नहीं. महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपनी गलतियों से सीखें और मजबूत वापसी करें. बटलर आसानी से शॉट मार रहा था, इसलिए मैंने सोचा कि चलो गेंद की गति कम कर देते हैं और इसे वरुण चक्रवर्ती को दे दें. लेकिन उसने सफलतापूर्वक बड़ा शॉट खेला.”
प्वाइंट्स टेबल में नहीं हुआ बदलाव
इस मैच से पहले तक प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स पहले और कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे नंबर पर थी. हालांकि, मैच के बाद भी अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं हुआ. केकेआर अब छह मैचों में चार जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं राजस्थान सात मैचों में छह जीत के साथ पहले स्थान पर है.