केंद्रीय चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए बीजेपी और कांग्रेस के अध्यक्षों को नोटिस भेजा है.
कांग्रेस और बीजेपी दोनों की ओर से एक-दूसरे के नेताओं पर चुनावी प्रचार के दौरान नफ़रत फैलाने, धर्म, जाति, समुदाय और भाषा के आधार पर बांटने का आरोप लगाया गया है.
दोनों पार्टियों की ओर से इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी.
इसके बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को नोटिस भेजा है और 29 अप्रैल तक जवाब मांगा है.
चुनाव आयोग ने इस नोटिस में कहा है कि राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते ये उम्मीद की जाती है कि इनके नेता चुनावी प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर उच्च मानक बनाएं.
“हालांकि, आयोग को ये जानकारी मिली है कि आपके कुछ स्टार कैंपेनरों ने भाषणों से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. आयोग के आगे ये बात भी सामने आई है कि स्टार कैंपेनर अपने भाषणों के लिए ज़िम्मेदार हैं.”