चुनाव आयोग आज दोपहर अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान करेगा.
इस साल हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
हालांकि चुनाव आयोग ने यह नहीं बताया है कि किन राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीख़ का एलान किया जाएगा.
हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर और 26 नवंबर को ख़त्म हो रहा है.
वहीं चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की योजना बनाई है. यह समय सीमा सुप्रीम कोर्ट ने निर्धारित की है.