Homeदेश विदेशएलन मस्क ने चीनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले का...

एलन मस्क ने चीनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले का विरोध किया

टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका में चीनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैरिफ़ बढ़ाने के फ़ैसले का विरोध किया है.

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन से निर्यात होने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैरिफ़ बढ़ाने की घोषणा की थी.

पेरिस में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान कार निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा, “ना ही टेस्ला ने और ना ही मैंने टैरिफ को बढ़ाने की मांग की थी.”

हालांकि जनवरी में एलन मस्क ने चेतावनी देते हुए कहा था कि ट्रेड पर किसी तरह के प्रतिबंध नहीं होने के चलते चीन के कार निर्माता अपने प्रतिद्वंद्वियों को खत्म कर देंगे.

अमेरिका में नौकरियों के बचाव का हवाला देते हुए बीते हफ्ते जो बाइडन कुछ कदम उठाने का एलान किया.

इन कदमों में चीन के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर लगने वाले टैरिफ में 100 फ़ीसदी का इजाफा भी शामिल है. एलन मस्क ने कहा है कि उन्हें अमेरिका के इस कदम से हैरानी हुई है.

मस्क ने कहा, “चीन में टैरिफ नहीं होने की वजह से टेस्ला काफी बेहतर कर रही है.” चीन ने अमेरिका के टैरिफ में बढ़ोतरी के फैसले का विरोध किया है. चीन का कहना है कि अमेरिका के इस फैसले के जवाब में वो भी कदम उठाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular