उत्तर प्रदेश स्थित शामली में हरियाणा सीमा से लगे इलाके में यूपीएसटीएफ ने एनकाउंटर में चार बदमाशों को ढेर कर दिया है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 4 बदमाश मारे गए और इस दौरान हमारे इंस्पेक्टर सुनील भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इंस्पेक्टर सुनील को 3-4 गोलियां लगीं और उनकी हालत गंभीर है और उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मारे गए बदमाशों में से एक की पहचान अरशद के रूप में हुई है और उस पर 1 लाख रुपए का इनाम था और वह सहारनपुर जिले के एक डकैती के मामले में वांछित था. उसके अन्य 2 साथियों की पहचान मंजीत और सतीश के रूप में हुई है. उनके पास से 1 ब्रेज़ा कार, 2 पिस्तौल, 1 कार्बाइन और 3 बंदूकें भी बरामद की गई हैं.
डीजीपी ने बताया कि अरशद मुकीम काला गिरोह का सक्रिय सदस्य है. अरशद पर 16 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 5 हत्या के हैं और वह जून 2024 में रिहा हुआ और फिर से सक्रिय हो गया. उसने अपना खुद का गिरोह बनाया और लगातार हरियाणा और उत्तर प्रदेश के आस-पास के इलाकों में इस तरह की हरकतें कर रहा था.’
यूपी एसटीएफ ने इस मामले में बताया कि अरशद सहारनपुर के बेहट थाने से लूट के मामले में वांछित था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. अरशद के खिलाफ लूट, डकैती और हत्या के मामले दर्ज थे. मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगीं और उनका इलाज चल रहा है. उन्हें मेदांता, गुड़गांव रेफर किया गया है.
इस मामले में डीआईजी सहारनपुर ने कहा कि यह आज रात की घटना है एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शामली में कोई बड़ा घटनाक्रम होने वाला है हरियाणा की तरफ से रात में कुछ क्रिमिनल आए और एसटी अपने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों की तरफ से फायरिंग की गई जिसमें पुलिस के द्वारा भी आत्मरक्षा में फायरिंग की गई. इसके बाद एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गोली लग गई जिसके बाद उनका उपचार के लिए शामली से गुड़गांव में दांत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया इस मुठभेड़ में चार बदमाश मार गिरे हैं इनके पास से तीन तमंचे दो पिस्टल और एक कार्बाइन बरामद हुई है.