Homeखेल कूदयूरो कप 2024 के दूसरे सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को हराया,...

यूरो कप 2024 के दूसरे सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को हराया, फ़ाइनल में स्पेन से होगा मुक़ाबला

यूरो कप 2024 के दूसरे सेमीफ़ाइनल में नीदरलैंड्स को हराकर इंग्लैंड फ़ाइनल में पहुंच गया. बुधवार को जर्मनी के डोर्टमंड में खेले गए दूसरे फ़ाइनल मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स पर 2-1 से जीत दर्ज की.

पहले हॉफ़ में इंग्लैंड के कैप्टन हैरी केन ने अपने पेनल्टी का इस्तेमाल करते हुए नीदरलैंड्स से 1-1 के साथ बराबरी कर ली.इससे पहले ज़ावी साइमंस ने गोल करके डच टीम को बढ़त दिला दी थी.

इंग्लैंड में सब्सिट्यूट के तौर पर शामिल खिलाड़ी ओली वाटकिंस ने टीम की ओर से अंतिम मिनटों में गोल कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.

इससे पहले मंगलवार को खेले पहले सेमीफ़ाइनल मैच में स्पेन ने फ़्रांस को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया था.

स्पेन की जीत में 16 साल के लमीन यमाल ने बहुत अहम भूमिका निभाई. वो यूरोपियन चैंपियनशिप में सबसे युवा गोल स्कोरर बन गए. वो प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे.

अब फ़ाइनल मैच में इंग्लैंड का मुक़ाबला स्पेन के साथ होगा.यूरो कप 2024 का फ़ाइनल मैच 15 जुलाई (आईएसटी 12.30 बजे) को ओलंपियास्टेडियन बर्लिन में खेला जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular