Homeदेश विदेशफ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा- नरेंद्र मोदी ये चुनाव ज़रूर हारेंगे

फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा- नरेंद्र मोदी ये चुनाव ज़रूर हारेंगे

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के प्रमुख फ़ारूक़ अब्दुल्लाह का आरोप है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दो दिनों से बंद करके रखा गया है.

श्रीनगर में मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ज़िम्मेदार ठहराया.

उन्होंने कहा कि अगर यहाँ पत्थर नहीं चल रहे हैं, हिंसा नहीं हो रही है, तो उनके कार्यकर्ताओं को क्यों बंद रखा गया है.

फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा, “एक तरफ़ तो ये कहते हैं कि चुनाव बहुत आज़ादी के साथ हो रहा है. मैं होम मिनिस्टर से पूछना चाहता हूँ, प्राइम मिनिस्टर से पूछना चाहता हूँ कि हमारे वर्कर्स को क्यों बंद किया गया है. क्या वो डरते हैं कि वो हार जाएँगे. वो ज़रूर हारेंगे. इंशाअल्लाह ज़रूर हारेंगे.”

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें श्रीनगर की सीट भी शामिल है.

RELATED ARTICLES

Most Popular