Homeमनोरंजनफ़िल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें वजह

फ़िल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें वजह

दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के स्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस थाने लेकर गई है. एक सिनेमा हॉल में उनकी फ़िल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था.

फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज़ की पूर्व संध्या पर हैदराबाद के ‘संध्या थिएटर’ में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी. यहां लोग एडवांस में टिकट खरीदकर फिल्म देखने पहुंचे थे.

अल्लू अर्जुन की टीम ने अचानक यहां उनके जाने का कार्यक्रम बनाया और उनके सिनेमाघर पहुंचते ही प्रशंसकों में उन्हें देखने के लिए भगदड़ मच गई.इस भगदड़ के दौरान वहां एक महिला की मौत हो गई और जिसे लेकर अल्लू अर्जुन समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था.

समाचार एजेंसी एएनआई की ख़बर के मुताबिक़ हैदराबाद पुलिस अल्लू अर्जुन को पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने लेकर गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular