Homeमनोरंजनशाहिद कपूर की 'देवा' का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, जाने

शाहिद कपूर की ‘देवा’ का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, जाने

शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म देवा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वो आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया में नजर आए थे. अब एक साल बाद शाहिद की फिल्म देवा रिलीज होने जा रही है. देवा को लेकर खूब तगड़ा बज है. देवा से मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रूज बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. देवा से फैंस को काफी उम्मीदें हैं और अब फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

देवा में शाहिद एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म से पहली बार शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े ने साथ में काम किया है. पूजा और शाहिद की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है. देवा ने तगड़ा बज क्रिएट किया हुआ है. फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

ये है फर्स्ट रिव्यू

ऑलवेज बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के पहले रिव्यू के बारे में बताया है. उन्होंने सेंसर कॉपी देखने के बाद रिव्यू किया है. उन्होंने लिखा- ‘शाहिद कपूर इस क्राइम थ्रिलर में एक शानदार लेकिन विद्रोही पुलिस अधिकारी की कहानी है जो एक हाई-प्रोफाइल केस की इंवेस्टिगेशन करते हुए धोखे और विश्वासघात का पर्दाफाश करता है.’

देवा में शाहिद कपूर का लुक कबीर सिंह जैसा रफ नजर आने वाला है. पुलिस ऑफिसर के किरदार में वो खूब जंचे हैं. देवा का ट्रेलर और गाने बहुत पसंद किए गए हैं. ट्रेलर के बाद से ही लोगों में देवा को लेकर बज काफी बढ़ गया है.

देवा की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म ने एक दिन में ही ओपनिंग डे के लिए करोड़ों में कमाई कर ली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 1.28 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस कलेक्शन में ब्लॉक टिकट्स शामिल हैं. देवा को ऑडियन्स का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है इसके लिए एक दिन का इंतजार करना होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular