Homeदेश विदेशचीन में बाढ़: हज़ारों लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर...

चीन में बाढ़: हज़ारों लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया

चीन में लोगों को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. इस बाढ़ के कारण गुआंगदोंग प्रांत में प्रशासन ने क़रीब 60 हज़ार लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया है.

बीते कई दिनों से चीन के इस भारी आबादी वाले प्रांत में तेज़ बारिश हो रही है. इस कारण कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है.अब तक 11 लोगों के लापता होने की ख़बर है और अब तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

ऑनलाइन वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि लोगों को घरों से निकालने की कोशिश हो रही है. कई नदियों का जलस्तर उफान पर है और ये नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई है कि गुआंगदोंग प्रांत में नदी का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर को छूने के क़रीब है.

RELATED ARTICLES

Most Popular