ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के शीर्ष बल्लेबाज़ एक बार फिर से नाकाम दिख रहे हैं. भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन पहली पारी में महज़ 44 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं.
भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल 4 रन, शुभमन गिल 1 रन, विराट कोहली 3 रन और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.
यानी भारत के टॉप 5 बल्लेबाज़ों में से चार बल्लेबाज़ दहाई के अंक तक भी स्कोर नहीं कर पाए हैं.फ़िलहाल विकेट पर ओपनर केएल राहुल तीस रन बनाकर मौजूद हैं, जबकि अब उनका साथ देने कप्तान रोहित शर्मा उतरे हैं.
बारिश से प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए हैं. पांच मैचों की इस सिरीज़ में दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं.