Homeदेश विदेशग़ज़ा संघर्षः इसराइल की सेना का रफ़ाह के लोगों के लिए नया...

ग़ज़ा संघर्षः इसराइल की सेना का रफ़ाह के लोगों के लिए नया आदेश

इसराइल की सेना ने दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह से दसियों हज़ार और लोगों को इलाक़ा छोड़कर जाने के लिए कहा है.रफ़ाह के ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के निवासियों से इसराइल ने समंदर किनारे के पास पतली सी पट्टी अल-मवासी में जाने के लिए कहा है. इस संकरे इलाक़े को इसराइल ने मानवीय क्षेत्र घोषित किया है.

फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूएनआरडब्ल्यूए ने बीबीसी को बताया है कि इस क्षेत्र में ना ही पीने के पानी की सुविधा है और ना ही स्वच्छता और साफ़ सफ़ाई की.

उत्तरी ग़ज़ा के कुछ इलाक़ों के लिए भी इसराइल ने ऐसे ही आदेश जारी किए हैं. इसराइली सेना ने इन इलाक़ों को पहले हमास लड़ाकों से मुक्त घोषित किया था.

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ इस आदेश का मतलब ये है कि इसराइल के सैनिकों को अब वापस फिर से उन इलाक़ों में जाना पड़ेगा जिन्हें पहले सैन्य रूप से इसराइल की सेना के नियंत्रण में मान लिया गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular