HomeUncategorizedआम आदमी पार्टी की योजनाओं पर सरकारी विभागों ने जारी किए नोटिस,...

आम आदमी पार्टी की योजनाओं पर सरकारी विभागों ने जारी किए नोटिस, केजरीवाल ने कही ये बात

आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले घोषित की गई दो बड़ी योजनाओं पर सरकारी विभागों ने नोटिस जारी कर दिए हैं. इनमें ये बताया गया है कि ऐसी कोई योजना दिल्ली में लागू नहीं है.

कुछ दिन पहले ही पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ये एलान किया था कि चुनाव के बाद उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को मिलने वाली सहायता राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा दिल्ली के सभी अस्पतालों में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के मुफ़्त इलाज के लिए ‘संजीवनी’ योजना का भी एलान किया गया था. इनके लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है.

हालांकि, अब दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने नोटिस जारी कर कहा है कि ऐसी कोई योजना (महिला सम्मान) अधिसूचित नहीं की गई है.

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि उसे मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिली है कि एक राजनीतिक दल ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने का दावा कर रहा है.

नोटिस में कहा, “यह स्पष्ट किया जाता है कि दिल्ली सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना अधिसूचित नहीं की गई है.”ठीक ऐसा ही नोटिस दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आज के अख़बारों में छपवाया है. इसमें भी कहा गया है कि संजीवनी स्कीम जैसी कोई योजना फिलहाल अधिसूचित नहीं की गई है.

केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं. “अगले कुछ दिनों में फ़र्ज़ी केस बनाकर आतिशी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है. उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी आज 12 बजे इस पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस करूँगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular