Homeदेश विदेशनंदीग्राम में हिंसा पर ममता बनर्जी से राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

नंदीग्राम में हिंसा पर ममता बनर्जी से राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को नंदीग्राम में एक बुज़ुर्ग महिला की “हत्या” को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और उनकी सरकार से रिपोर्ट माँगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राज्यपाल ने ममता बनर्जी सरकार से इस मामले में अब तक क्या एक्शन लिए गए इस पर एक रिपोर्ट मांगी है.

एक आधिकारिक बातचीत में बोस ने ममता बनर्जी को “चेतावनी” दी कि वह हिंसा बंद करें और सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक कार्रवाई आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के मापदंडों के तहत ली जाए.

राज्यपाल ने नंदीग्राम में हो रही हिंसा को राज्य सरकार की ओर से प्रायोजित हिंसा बताते हुए कहा है कि किसी भी तरह के संवैधानिक उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. ये बात गुरुवार शाम को राज्य सचिवालय तक पहुंचा दी गई है.

पश्चिम बंगाल के तमलुक संसदीय क्षेत्र के नंदीग्राम में 22 मई को बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की हत्या हुई है. बीजेपी का आरोप है कि ये हत्या तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की है. हालांकि टीएमसी ने इस आरोप को खारिज किया है.

जिस महिला की मौत हुई उनका नाम रथीबाला आड़ी है..

इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आगजनी और रास्ता रोक कर प्रदर्शन किए.इस इलाके में छठे चरण में यानी 25 मई को मतदान होना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular