Homeदेश विदेशगुयाना और बारबडोस पीएम मोदी को देंगे सर्वोच्च सम्मान

गुयाना और बारबडोस पीएम मोदी को देंगे सर्वोच्च सम्मान

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा पर गुयाना पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर गुयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर इरफ़ान अली और प्रधानमंत्री मार्क एंथोनी फिलीप्स को गुयाना में स्वागत के लिए धन्यवाद दिया है.

इससे पहले पीएम मोदी जी-20 सम्मेलन के लिए ब्राज़ील में थे.पीएम मोदी बीते क़रीब पाँच दशक में गुयाना की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं.गुयाना में बड़ी आबादी भारतीय मूल के लोगों की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई और प्रसार भारती के अनुसार गुयाना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सबसे बड़ा सम्मान द ऑर्डर ऑफ़ एक्सेलेंस देने की घोषणा की है.इसके अलावा बारबाडोस ने भी पीएम मोदी को अपने प्रतिष्ठिक सम्मान ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ़ फ़्रीडम ऑफ़ बारबाडोस’ देने की घोषणा की है.

दक्षिण अमेरिका के इकलौते अंग्रेजी भाषी देश गुयाना को ब्रिटेन ने उपनिवेश के तौर पर बसाया था.गुलामी प्रथा की समाप्ति के बाद, ब्रिटेन के औपनिवेशिक देशों में सबसे ज़्यादा भारतीय नागरिक अप्रवासी बनकर गुयाना में ही बसे.

यही वजह है कि ब्राज़ील की सीमा से सटे और शताब्दियों से वेनेजुएला के साथ सीमा विवाद वाले देश गुयाना में हर दस नागरिकों में चार मूल रूप से भारतीय उपमहाद्वीप से जुड़े हैं.इनमें भारत के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिक भी शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular