Homeमनोरंजनहंसल मेहता ने प्रोमो के साथ अनाउंस किया 'स्कैम' का तीसरा सीजन

हंसल मेहता ने प्रोमो के साथ अनाउंस किया ‘स्कैम’ का तीसरा सीजन

हंसल मेहता की चर्चित सीरीज ‘स्कैम’ के तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है. डायरेक्टर अब ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ के टाइटल के साथ नए स्कैम का खुलासा करने के लिए तैयार हैं. सीरीज का पहला प्रोमो सामने आ गया है.

हंसल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पर का फर्स्ट प्रोमो शेयर करते हुए सीरीज अनाउंस की है. उन्होंने लिखा है- Sc3m वापस आ गया है. स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा, जल्द ही सोनी लिव इंडिया पर आ रहा है.

हंसल मेहता की नई सीरीज तमल बंद्योपाध्याय की किताब सहारा: द अनटोल्ड स्टोरी पर बेस्ड है. इससे पहले हर्षल स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी और स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी लेकर आ चुके हैं जो कि सुपरहिट साबित हुई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular