हार्दिक पांड्या आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं. आईसीसी के टी-20 ऑलराउंडर क्रिकेटरों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या के 244 अंक हो गए हैं. उन्होंने दो अंकों की बढ़त के साथ पहला पायदान हासिल किया है.
आईसीसी टी-20 ऑलराउंडरों की लिस्ट में नेपाल के दीपेंद्र सिंह अरी 231 अंकों के साथ दूसरे और इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन 230 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में कौन है नंबर-1
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड टी-20 में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में पहले नंबर हैं. इंग्लैंड के फिलिप सॉल्ट दूसरे और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ में लगातार दो शतक लगाने वाले तिलक वर्मा बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में तीसरे नंबर हैं.
गेंदबाज़ों की रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद पहले नबंर पर हैं. भारतीय गेंदबाज़ों की बात करें तो टॉप-10 में आठवें नंबर पर रवि बिश्नोई और नौवें नंबर पर अर्शदीप सिंह हैं.