हरियाणा के नूंह में शनिवार सुबह हुए एक बस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 20 अन्य घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. पुलिस ने कहा, ”बस में आग लगने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य घायल हुए हैं.”
”यह हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस हाइवे पर सुबह दो बजे के क़रीब हुआ है. बस में क़रीब 60 लोग थे और ये सभी चंडीगढ़ और पंजाब के निवासी हैं.”
”स्थानीय लोगों ने बस में आग लगते हुए देखी और पुलिस को इस बात की सूचना दी.”
नूंह के विधायक आफ़ताब अहमद ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”यह दुखद घटना है. पंजाब के 9 या 10 लोगों की मौत हुई है. बस में आग लगने से यह हादसा हुआ है.”
हादसे में घायल हुई एक महिला मीना रानी ने एएनआई से कहा, ”गांव वालों ने हमें बचाया. ड्राइवर भाग गया. गांव वालों ने शीशा तोड़कर हमें बचाया. 10 लोगों की मौत हुई है.”
गुड़गांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने एएनआई से कहा, ”यह बेहद ही दुखद घटना है. कुछ लोग मथुरा से आ रहे थे. उस बस में आग लग गई है. आठ से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. मैं सीधा अस्पताल ही जाऊंगा.”