Homeदेश विदेशहरियाणा चुनाव: मनु भाकर ने पहली बार वोट डालने के बाद क्या...

हरियाणा चुनाव: मनु भाकर ने पहली बार वोट डालने के बाद क्या बताया

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वालीं निशानेबाज़ मनु भाकर ने भी वोट किया है.

उन्होंने झज्जर ज़िले के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मतदान करना ज़िम्मेदारी है.

मनु भाकर ने कहा, “इस देश का युवा होने के नाते हम सबकी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम अपना वोट डालें और जो भी आपको इस देश के लिए उम्दा नेता लगता है उसके लिए वोट करना चाहिए. हमारे छोटे-छोटे क़दम ही ऊंचाइयों पर ले जाते हैं.”

“हमारा प्रतिनिधि कौन होना चाहिए, वो हमें चुनना चाहिए. मुझे पहली बार वोट डालने का मौक़ा मिला तो मैं बहुत उत्साहित थी.”

RELATED ARTICLES

Most Popular