Homeदेश विदेशहरियाणा: बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन

हरियाणा: बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन

हरियाणा की बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन हो गया है.राकेश दौलताबाद की उम्र 45 साल थी.

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने राकेश दौलताबाद के निधन पर शोक व्यक्त किया है.नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ”बादशाहपुर के विधायक और विधानसभा में प्रमुख सहयोगी रहे राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से आहत और स्तब्ध हूं.”

”राकेश जी के अचानक चले जाने से हरियाणा की राजनीति में एक शून्यता आई है. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. उनके परिवारजनों और समर्थकों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

झज्जर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”हमें अभी मालूम चला है कि राकेश दौलताबाद का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. यह बहुत ही दुखद समाचार है. हमें बेहद दुख पहुंचा है.”

2019 के विधानसभा चुनाव में राकेश दौलताबाद ने बादशाहपुर से बीजेपी उम्मीदवार मनीष यादव को करीब 10 हज़ार वोट से मात दी थी.हालांकि जीत दर्ज करने के बाद राकेश दौलताबाद ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को ही अपना समर्थन दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular