Homeखेल कूदहसन अली ने कहा- भारत नहीं आता है तो हम उसके बिना...

हसन अली ने कहा- भारत नहीं आता है तो हम उसके बिना खेलेंगे

पाकिस्तान 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी करने के लिए तैयार है. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण भारत के पाकिस्तान का दौरा ना करने की ख़बरें सामने आ रही हैं, जिससे आयोजकों बड़ा झटका लग सकता है.

भारत के पाकिस्तान का दौरा ना करने की ख़बरों को लेकर पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी हसन अली ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हम भारत के बिना ही खेलेंगे.

समा टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर हम भारत खेलने जा सकते हैं तो उन्हें भी पाकिस्तान आना चाहिए. कई लोग अनगिनत बार कह चुके हैं कि खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए. अगर आप अलग नज़रिए से देखें तो कई भारतीय खिलाड़ी भी अपने इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वे पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने आना चाहती है पर उन्हें अपने देश और बोर्ड के फ़ैसलों को देखना पड़ता है.

19 फ़रवरी 2025 से शुरू हो रहा ये टूर्नामेंट 9 मार्च तक खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेला जाएगा.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक बीबीसीआई कथित तौर पर आईसीसी से भारत के मैचों को दुबई या श्रीलंका शिफ्ट करने का अनुरोध करने जा रहा है.

इन रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली ने कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान आने से मना करता है तो भारत के बिना ही यह टूर्नामेंट खेला जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular