चीन में खेली जा रही है हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने कोरिया को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारत और कोरिया के बीच खेले गए इस मैच में भारत की तरफ से पहला गोल अरिजीत सिंह ने किया उसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर में एक और गोल दाग दिया.
भारत की ओर से तीसरा गोल भी हरमनप्रीत सिंह ने 43वें मिनट में दागा था.कोरिया के खिलाफ भारत की यह जीत इस एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार चौथी जीत है. भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा.इससे पहले भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में चीन को 3-0, जापान को 5-0 औक मलेशिया को 8-1 से हराया था