Homeदेश विदेश'अगर इलेक्टोरल बॉन्ड हफ्ता वसूली तो राहुल गांधी बताएं 1600 करोड़ कहां...

‘अगर इलेक्टोरल बॉन्ड हफ्ता वसूली तो राहुल गांधी बताएं 1600 करोड़ कहां से लाए

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से BJP पर आरोप लगाए जाने पर पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने इसे सबसे बड़ा हफ्ता वसूली रैकेट करार दिया था. इस पर अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी को भी 1600 करोड़ रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिले हैं. उन्हें बताना चाहिए कि इसे उन्होंने कहा से वसूला है.

सीएनएन न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट-2024 के मंच से गृह मंत्री अमित शाह ने इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी बात की. उन्‍होंने कहा कि इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का वह सम्‍मान करते हैं. साथ ही कहा कि चुनाव में ब्‍लैक मनी के प्रभाव को कम करने के लिए इसे लाया गया था. उन्‍होंने कहा कि इसमें सफलता भी मिली थी.

‘राहुल गांधी को हफ्ता वसूली कहां से मिली’

कांग्रेस को इलेक्टोरल बांड के जरिए मिले चुनावी चंदे का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “गांधी को भी 1,600 करोड़ मिले हैं. उन्हें बताना चाहिए कि उन्हें वह ‘हफ्ता वसूली’ कहां से मिली. हम कहते हैं कि यह पारदर्शी दान है, लेकिन अगर वह कहते हैं कि यह वसूली है, तो उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने कहां से वसूली की है.”

 घमंडिया गठबंधन मुंह दिखाने के लायक नहीं’

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय जनता पार्टी चुनावी चंदा देने वालों की सूची घोषित करेगी, गृह मंत्री ने कहा कि इस पर इंडिया ब्लॉक ‘अपना चेहरा दिखाने लायक नहीं रहेगा. इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड से मिले फंड पर भी अमित शाह ने कहा कि 6 हजार करोड़ जो राहुल की घमंडिया गठबंधन को मिला उसका हिसाब दें. जब बॉन्‍ड से जुड़ी सारी जानकारी सामने आएगी, सब घोषित होगा तो इंडी अलायंस मुंह नहीं दिखा पाएगा.

अमित शाह ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर 

चुनावी चंदे के आंकड़ों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कई सवाल भी पूछे. उन्होंने कहा, “हमपर (बीजेपी) एक आरोप लगता है कि हमें बहुत सारा चंदा मिला है. यह मिथ्या है. हमें 6,200 करोड़ रुपये मिला है, जबकि 6,200 करोड़ रुपये से ज्यादा राहुल बाबा के नेतृत्व में चलने वाली इंडी अलायंस को मिला है. हमारी 303 सीटें हैं और हमारी 17 राज्यों में सरकारें हैं, लेकिन इंडी अलायंस की कितनी सीटें हैं? बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बांड को असंवैधानिक करार दिया है और इस पर रोक लगा दी है. इसे लेकर राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं और इलेक्टोरल बॉन्ड को सबसे बड़ा भ्रष्टाचार करार दे चुके हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular