Google Chrome इस्तेमाल कर रहे है करोड़ों यूजर्स पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. भारत सरकार ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है. दरअसल, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-in) ने Google Chrome वेब ब्राउजर के कुछ वर्जन में पाई गई सुरक्षा खामियों को लेकर चेतावनी जारी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन खामियों का उपयोग कर हैकर्स संभावित रूप से मनमाने कोड को एग्जीक्यूट करने, डिनायल ऑफ सर्विस (डिओएस) की स्थिति को ट्रिगर करने, संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने और टारगेट सिस्टम पर प्रतिबंधों को बायपास करने के लिए किया जा सकता है.
हैकर्स इन कमजोरियों का फायदा उठाकर आपके सिस्टम का डेटा निकाल सकते हैं. इन डेटा में लॉगिन क्रेडेंशियल और फाइनेंशियल डिटेल्स शामिल हैं. विंडोज और मैक के लिए 124.0.6357.78/.79 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन Linux के लिए 124.0.6367.78 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन प्रभावित हुए हैं. हैकर्स कहीं से भी इन कमजोरियों का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में सतर्क रहने की बेहद जरूरत है.
सेफ रहने के लिए तुरंत कर लें ये काम
CERT-In ने क्रोम यूजर्स को उपलब्ध सिक्योरिटी अपडेट को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है. आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जब भी कोई नए सिक्योरिटी पैच जारी किए जाएं तो अपने ब्राउजर को अपडेट करें. आप इसे मैनुअली भी अपडेट कर सकते हैं.
जानें कैसे खुद से कर सकते हैं अपडेट
- सबसे पहले गूगल क्रोम लॉन्च करें
- इसके बाद ड्रॉप-डाउन-मेनू तक पहुंचने के लिए टॉप-राइट कॉर्नर में दिए थ्री वर्टिकल डॉट पर क्लिक करें.
- इसके बाद ‘हेल्प’ ऑप्शन चुनें.
- सबमेनू से ‘About Google Chrome’ चुनें
- अब गूगलगू क्रोम ऑटोमेटिक अपडेट चेक करेगा और अपडेट उपलब्ध होने पर इंस्टॉलेशन प्रोसेस शुरू कर देगा.
- एक बार अपडेट समाप्त हो जाने पर, Google Chrome को लेटेस्ट वर्जन को यूज करने के लिए री-लॉन्च पर क्लिक करें
- अगर आप फोन में गूगल क्रोम यूज कर रहे हैं, तो प्ले स्टोर में जाकर भी गूगल क्रोम को अपडेट कर सकते हैं.