मंगलवार देर रात दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के मार्शल लॉ लगाने के असफल प्रयास के बाद, विपक्षी सांसदों ने उनके ख़िलाफ़ महाभियोग का प्रस्ताव पेश किया है. आज से दक्षिण कोरिया में सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रपति यून सुक-योल के इस्तीफ़े की मांग लेकर देशभर में कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं.
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े शहर बुसान में एक्टिविस्ट्स अगले हफ्ते हर दिन एक विरोध प्रदर्शन रैली आयोजित करने की योजना बना रहे हैं.
आज शाम को दक्षिण कोरिया के दक्षिण- पश्चिमी इलाके में स्थित ग्वांगजू में कैंडल लाइट मार्च में एक हज़ार लोगों के शामिल होने की उम्मीद हैं.
वहीं आज दोपहर में प्रदर्शनकारी दक्षिणी-पूर्वी शहरों दाएगु और पोहंग और दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित जेजू द्वीप में भी इसी तरह की रैलियां करने की योजना बना रहे हैं.इस बीच दक्षिण कोरिया के मुख्य श्रम संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.
मंगलवार शाम को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने देश में मार्शल लॉ की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि ये कदम देश विरोधी तत्वों को खत्म करने के लिए उठाया गया है. हालांकि, बुधवार सुबह उन्होंने मार्शल लॉ लगाने का आदेश वापस ले लिया.