सीएम योगी के सहारनपुर दौरे से पहले कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद के मंदिर जाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया है. इमरान मसूद सिद्धपीठ त्रिपुरबाला सुंदरी देवी के मंदिर गए. मसूद की इस मंदिर यात्रा पर बजरंग दल ने एतराज जताया है. बजरंग दल ने मंदिर परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के पोस्टर चस्पा कर दिए.
सहारनपुर से सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा देवबंद स्थित सिद्ध पीठ मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर में दर्शन करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.बजरंग दल ने इसे हिंदू समाज का अपमान बताते हुए मंदिर परिसर में गैर हिंदू लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
बायकदा बजरंग दल द्वारा मंदिर परिसर के आसपास पर्चे चस्पा करते हुए गैर हिंदू लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है.जिसके चलते पूरे मामले ने बड़े विवाद का रूप ले लिया है. हालांकि इस मामले में मंदिर कमेटी की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है.