Homeदेश विदेशइमरान प्रतापगढ़ी बोले- गांधी परिवार के लिए अमेठी और रायबरेली एक ही...

इमरान प्रतापगढ़ी बोले- गांधी परिवार के लिए अमेठी और रायबरेली एक ही हैं

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के लिए अमेठी और रायबरेली एक ही हैं.

दरअसल, बीजेपी के नेता दावा कर रहे हैं कि हार के डर की वजह से राहुल गांधी अमेठी की बजाए रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ”पीएम मोदी और रक्षा मंत्री के लिए अमेठी और रायबरेली अलग-अलग होगा.”

”कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के लिए अमेठी और रायबरेली एक ही हैं. राहुल गांधी के दिल में अमेठी और रायबरेली के लिए बराबर सम्मान और प्यार है.”

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ”राजनाथ सिंह गाजियाबाद से लखनऊ गए. पार्टी का आदेश हुआ है इसलिए राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. ये उनकी मां की विरासत है.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार अमेठी की बजाए रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है.कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से गांधी परिवार के नज़दीकी केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

शुक्रवार को राहुल गांधी ने अमेठी से नामांकन पत्र दाखिल किया. पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक सभा में बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी में हार के डर की वजह से रायबरेली की सीट खोजी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular