लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग 16 मार्च 2024, शनिवार को तारीखों का एलान करेगा. इससे पहले सूत्रों का दावा है कि उत्तर प्रदेश में 6-7 चरणों में मतदान कराए जा सकते हैं. यूपी में साल 2019 के आम चुनाव में सात चरणों में चुनाव संपन्न कराए गए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग एक बार फिर इतिहास दोहरा सकता है. बता दें निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कल यानी शनिवार को करेगा.
निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी.