India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है। भारत ने इस सीरीज को 4-1 से अपनी झोली में डाल लिया है। सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले को भी टीम इंडिया ने बड़े ही शान के साथ अपनी झोली में डाल लिया। इस सीरीज में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर थे। बावजूद इसके भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को अपने साथ लेकर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज ने भारत को कई बड़े हीरो दिए हैं। चलिए हम आपको बताते हैं वो कौन से 5 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत की जीत में अहम योगदान निभाया है। इस सूची में यशस्वी जायसवाल से लेकर ध्रुव जुरेल तक शामिल हैं।