Homeदेश विदेशहाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय के चुनाव प्रचार पर 24...

हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ अश्लील टिप्पणी के आरोप में चुनाव आयोग ने कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज और राज्य की तमलुक सीट पर भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगा दी है.

यह रोक मंगलवार शाम पांच बजे से प्रभावी है. तृणमूल कांग्रेस ने आयोग से इस मामले की शिकायत की थी. उसके बाद ही आयोग ने यह फैसला किया है.

आयोग ने भाजपा उम्मीदवार की टिप्पणी की निंदा भी की है. इससे पहले एक चुनावी सभा में ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ टिप्पणी के लिए आयोग ने अभिजीत को 17 मई को नोटिस भेजा था.

उसमें कहा गया था कि तय समय के भीतर इसका जवाब नहीं मिलने की स्थिति में आयोग एकतरफा कार्रवाई करेगा.अभिजीत ने 20 मई को उस नोटिस का जवाब दिया था.अभिजीत ने बीते बुधवार को हल्दिया की एक सभा में भाषण के दौरान अश्लील टिप्पणी की थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular