Homeखेल कूदवुमेन एशिया कप के पहले सेमीफ़ाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 10...

वुमेन एशिया कप के पहले सेमीफ़ाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया

वुमेन एशिया कप के पहले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया है.

इसी के साथ अब भारतीय टीम टूर्नामेंट के फ़ाइनल में प्रवेश कर चुकी है.

पहले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में महज़ 80 रनों का ही स्कोर खड़ा कर सकी.

बांग्लादेश की तरफ़ से सबसे ज्यादा रनों की पारी कप्तान निग़ार सुल्ताना ने खेली. निग़ार ने 51 गेंदों में 32 रन बनाए.

भारत के लिए रेणुका सिंह और राधा यादव सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहीं. रेणुका सिंह और राधा यादव दोनों ने ही तीन-तीन विकेट लिए. वहीं भारत ने 80 रन के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए 11 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

ओपनर शेफ़ाली वर्मा ने 26 और स्मृति मंधाना ने 55 रनों की पारी खेली.

एशिया कप का दूसरा सेमीफ़ाइनल गुरुवार को शाम सात बजे श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं फ़ाइनल मुक़ाबला 27 जुलाई को होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular