लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. मंगलवार का सत्र भी बाजार के लिए अमंगल साबित हुआ है. वैश्विक तनाव और ग्लोबल संकेतों के चलते निवेशकों की ओर बाजार में जमकर मुनाफावसूली देखी गई जिसके चलते बाजार में ये गिरावट रही.
आईटी स्टॉक्स में दबाव ने बाजार को गिराने का काम किया है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 456 अंकों की गिरावट के साथ 73,000 के नीचे 72,944 अंकों पर क्लोज हुआ है. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 125 अंकों की गिरावट के साथ 22,147 अंकों पर बंद हुआ है.