ईरान में इटली की एक पत्रकार सेसिलिया साला को गिरफ्तार किया गया है. इटली की विदेश मंत्री ने कहा कि सेसिलिया साला को ईरान की राजधानी तेहरान में आठ दिन पहले हिरासत में लिया गया था.
इटली के अखबार इल फ़ोग्लियो के मुताबिक़, सेसिलिया साला को एविन जेल में रखा गया है. उनके ख़िलाफ़ किसी भी आरोप का कोई ज़िक्र नहीं है.
इस महीने की शुरुआत में पत्रकार वीज़ा मिलने के बाद ईरान पहुंची, सेसिलिया साला ने ‘पितृसत्ता के बारे में बात-चीत’ नाम से एक पॉडकास्ट एपिसोड अपलोड किया था.रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के राजनयिक उनसे जेल में मिलने गए हैं और उनकी रिहाई सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं.