Homeमनोरंजनक्या ऐश्वर्या राय संग दूसरे बेबी की प्लानिंग कर रहे है अभिषेक...

क्या ऐश्वर्या राय संग दूसरे बेबी की प्लानिंग कर रहे है अभिषेक बच्चन?

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं.  दरअसल काफी समय से रूमर्स फैले हुए हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही हैं. बाद में अफवाहें उड़ी कि ‘दसवीं’ एक्ट्रेस निमरत कौर की वजह से कपल के रिश्ते में दरार आई है.

हालांकि इन सभी रूमर्स पर ऐश्वर्या और अभिषेक ने कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया. इन सबके बीच हाल ही में इस जोड़ी की एक फैमिली फंक्शन से हैप्पी तस्वीरें वायरल हुईं जिनके बाद इनके तलाक की अफवाहों पर भी विराम लगा दिया है. वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान जब  अभिषेक बच्चन से ऐश्वर्या राय संग दूसरे बेबी की प्लानिंग को लेकर सवाल किया गया तो जानिए एक्टर ने क्या कहा?

दरअसल अभिषेक बच्चन हाल ही में रितेश देशमुख के चैट शो, केस तो बनता है में पहुंचे थे. उसी दौरान, रितेश ने ‘ए’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम चुनने की बच्चन परंपरा पर बात की. रितेश ने अभिषेक से कहा, ”अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक. ये सारे ‘ए’ अक्षर से शुरू होते हैं. तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया…” इससे अभिषेक बच्चन ने कहा, “ये उनको पूछना पड़ेगा. लेकिन एक प्रथा सी बन गई है हमारे परिवार में शायद. अभिषेक, आराध्या…”

रितेश ने टोकते हुए कहा, “आराध्या के बाद?” अभिषेक ने जवाब दिया, “नहीं अभी अगली जनरेशन जो आएगी तब देखेंगे ना.” रितेश ने चुटकी लेते हुए कहा, “उतना कौन रुकता है? जैसे रितेश, रियान, राहिल (उनके दो बेटे). अभिषेक, आराध्या…” ऐश्वर्या राय के साथ दूसरे बच्चे के सजेशन पर अभिषेक बच्चन शरमा गए. फिर उन्होंने कहा, “उमर का लिहाज किया करो, रितेश. मैं तुमसे बड़ा हूं.” इसके बाद रितेश ने अभिषेक के पैर छुए, जिससे सभी हंस पड़े.

बता दें कि अप्रैल 2007 में शादी के बंधन में बंधे ऐश्वर्या और अभिषेक बॉलीवुड के सबसे मशहूर जोड़ों में से एक हैं. उन्होंने नवंबर 2011 में अपनी बेटी आराध्या का वेलकम किया था. हाल ही में इस जोड़ी ने अपनी प्रिंसेस का 13वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular