इसराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ़) ने दावा किया है कि उसने सीरिया की राजधानी दमिश्क और लताकिया के बीच सीरियाई सेना की 70 से 80 फीसदी संपत्ति को नष्ट कर दिया है. आईडीएफ़ ने कहा कि उसकी वायु सेना और नौसेना ने मिलकर शनिवार रात से अब तक सीरिया में 350 से ज़्यादा हमले किए हैं.
इन हमले के जरिए दमिश्क और लताकिया के बीच 70 से 80 फ़ीसदी रणनीतिक सैन्य संपत्तियों को नष्ट किया गया है. इनमें लड़ाकू विमान, रडार और एयर डिफेंस साइट्स, नौसेना के जहाज़ और हथियारों के ठिकाने शामिल हैं.
इसराइली रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने कहा, “बीती रात इसराइली नौसेना ने सीरियाई नौसेना के बेड़े पर सफल हमला किया और उसे नष्ट कर दिया.”
इसराइल ने अपनी सेना को सीरिया के गोलान हाइट्स से सीरिया के असैन्यीकृत बफ़र ज़ोन की ओर आगे बढ़ी है.कात्ज़ ने बताया कि उन्होंने आईडीएफ़ से कहा है कि वो “दक्षिण सीरिया में एक ऐसा क्षेत्र स्थापित करे जो हथियारों और आतंकवादी ख़तरों से मुक्त हो और वहां इसराइल की मौजूदगी ना हो.”
सीरिया में बशर अल-असद की सत्ता जाने के बाद इसराइल लगातार सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहा है. उसका कहना है कि वह ये हमले सीरियाई सेना के हथियारों को विद्रोहियों हाथों में जाने से रोकने के लिए कर रहा है.वर्तमान में सीरिया में विद्रोहियों की सरकार है. इस अंतरिम सरकार का प्रधानमंत्री मोहम्मद अल-बशीर को बनाया गया है.