इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू पर निशाना साधा है. गैलांट का कहना है कि सरकार अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं तलाश पाई है कि युद्ध के बाद ग़ज़ा को लेकर उसके पास क्या प्लान है.
गैलांट ने नेतन्याहू से अपील की है कि इस बात का सार्वजनिक तौर पर एलान किया जाना चाहिए कि इसराइल का ग़ज़ा में सैन्य शासन लगाने का कोई इरादा नहीं है.
गैलांट ने कहा, ”अक्टूबर से ही कैबिनेट मीटिंग में मैं ये सवाल खड़े कर रहा हूं, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला है.”वॉर कैबिनेट के एक और मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने भी गैलांट की बातों से सहमति जताई है.
गैंट्स ने कहा, ”गैलांट ने सच कहा है. यह नेतृत्व की ज़िम्मेदारी है कि किसी भी क़ीमत पर देश के लिए सही किया जाएगा.”
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ सात अक्टूबर के बाद से इसराइली कार्रवाई के चलते ग़ज़ा में 35 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है.