Homeदेश विदेशरफ़ाह पर इसराइल का हवाई हमला, हमास का दावा- शरणार्थी शिविर को...

रफ़ाह पर इसराइल का हवाई हमला, हमास का दावा- शरणार्थी शिविर को बनाया निशाना

ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है इसराइल ने रविवार को रफ़ाह में एक शरणार्थी शिविर पर हवाई हमला किया है, जिसमें कई लोग मारे गए हैं.

इसराइली सेना का कहना है कि उसने हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर रफ़ाह में हवाई हमला किया था. सेना का कहना है कि वह इस हमले की समीक्षा कर रही है.

इससे पहले रविवार को हमास ने रफ़ाह से तेल अवीव की तरफ़ आठ रॉकेट दागे थे. पिछले चार महीनों में यह पहला बड़ा हमला था, जो इतनी दूर से किया गया.दक्षिणी ग़ज़ा से कुछ वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें बड़ा विस्फोट और भीषण आग दिखाई दे रही है.

हमास का कहना है कि इसराइल ने रफ़ाह के उत्तर-पश्चिम में विस्थापित फलस्तीनियों के एक शिविर को निशाना बनाया है.उनका कहना है कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

इसराइली सेना ने माना है कि उन्हें हमले के बाद आग लगने की जानकारी है, जिससे वहां रह रहे लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular