इसराइली सेना का कहना है कि उसने ग़ज़ा की तरफ़ वाले ‘रफ़ाह बॉर्डर पर ऑपरेशनल कंट्रोल’ हासिल कर लिया है.बीती रात इसराइली टैंकर ग़ज़ा के इस दक्षिणी इलाके में दाखिल हुए थे. ये ग़ज़ा और मिस्र की सीमा का इलाका है.
जब इसराइली सेना बीते साल अक्टूबर में ग़ज़ा में दाखिल हुई थी तो फ़लस्तीनियों को रफ़ाह के राहत कैंप में शरण लेने के लिए कहा गया था. इसे अब तक ‘ग़ज़ा का सुरक्षित इलाका माना जाता था.’
अब रफ़ाह सीमा पर कंट्रोल हासिल करने के बाद आईडीएफ़ ने बयान जारी कर कहा है- “आईडीएफ ने पूर्वी रफ़ाह क्षेत्र में एक सटीक आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया. खुफिया जानकारी के आधार पर संकेत मिला कि पूर्वी रफ़ाह में रफ़ाह क्रॉसिंग का इस्तेमाल आतंकवादी उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था, आईडीएफ़ ने रातों-रात (सोमवार) क्रॉसिंग के ग़ज़ा की ओर के हिस्से का ऑपरेशनल कंट्रोल हासिल कर लिया.”
आईडीएफ़ का कहना है कि अपने ऑपरेशन में “रफ़ाह क्षेत्र में हमास के आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया और उन्हें ख़त्म कर दिया गया है और रात भर चले ऑपरेशन में लगभग 20 आतंकवादियों को मारा गया है.”