Homeदेश विदेशइसराइली मीडिया का दावा- ग़ज़ा में अरब मूल के शांतिबल पहुंचाएंगे राहत...

इसराइली मीडिया का दावा- ग़ज़ा में अरब मूल के शांतिबल पहुंचाएंगे राहत सामग्री

इसराइली मीडिया ने सरकार के हवाले से ग़ज़ा में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए अरब मूल के शांतिबलों के इस्तेमाल के प्रस्ताव के बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की है. रिपोर्टों के मुताबिक़ इन शांतिबलों में सभी सुरक्षा बल अरब मूल के होंगे.

रिपोर्टों के मुताबिक़ इस सप्ताह अमेरिका यात्रा के दौरान इसराइली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है.ये शांतिबल तीन अरब देशों से होंगे. हालांकि ये देश कौन होंगे इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है.

इन देशों में सऊदी अरब और क़तर शामिल नहीं होंगे.

अमेरिका इन शांतिबलों का प्रबंधन करेगा, हालांकि वो पहलो ही कह चुका है कि ग़ज़ा में ज़मीनी स्तर पर कोई अमेरिकी सैनिक मौजूद नहीं होगा.अभी तक इन रिपोर्टों पर इसराइली सरकार ने कोई अधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. ये भी स्पष्ट नहीं है कि अरब देश इसमें शामिल होने के लिए तैयार हो पाएंगे या नहीं.अरब देश किसी भी शांति योजना को लागू करने के लिए स्वतंत्र फ़लस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने की मांग करते रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular