Homeदेश विदेशनीदरलैंड के चर्चित कैफ़े में कई लोगों को बंधक बनाया गया, पुलिस...

नीदरलैंड के चर्चित कैफ़े में कई लोगों को बंधक बनाया गया, पुलिस ने कहा ‘आतंकवादी मंसूबा’ नहीं

पुलिस के मुताबिक़ नीदरलैंड के पूर्व में बसे एक शहर के एक चर्चित कैफ़े में हथियारबंद हमलावर ने कई लोगों को बंधक बना लिया है.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़ ये व्यक्ति शनिवार सुबह कैफ़े पैटीकोट में दाख़िल हुआ और ख़ुद को विस्फोटकों से उड़ाने की धमकी दी. ये घटना ईडे शहर की है.

इसके बाद इस कैफ़े के इर्द-गिर्द के क़रीब डेढ़ सौ घरों को खाली करा लिया गया है और शहर के मुख्य इलाक़ों को बंद कर दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि अभी इस घटना के पीछे किसी आतंकवादी मंसूबे का पता नहीं चला है.

पुलिस ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया है, “शहर के केंद्रीय इलाक़े की एक इमारत में कई लोगों को बंधक बनाने के संकट की परिस्थितियां बनीं हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular