Homeदेश विदेशइसराइली पीएम बोले- रफ़ाह में घुसने के लिए तारीख तय

इसराइली पीएम बोले- रफ़ाह में घुसने के लिए तारीख तय

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल ने ग़ज़ा के शहर रफ़ाह में सुनियोजित सैन्य अभियान के लिए तारीख़ तय कर ली है.

उनकी सरकार पिछले कई सप्ताह से ग़ज़ा के इस दक्षिणी शहर में सैन्य अभियान शुरू करने के संकेत देती रही है. ग़ज़ा में पिछले करीब छह महीने से जारी इसराइली बमबारी के बीच 15 लाख फ़लस्तीनी रफ़ाह में शरण लिए हुए हैं.

मिस्र, फ्रांस और जॉर्डन ने इसराइल से इस योजना को रोकने की मांग की है. बयान में कहा गया है कि इसके ‘ख़तरनाक परिणाम’ होंगे.

नेतन्याहू ने कहा है कि रफ़ाह में सैन्य अभियान के लिए तारीख़ पर आंतरिक रूप से सहमति बनी है. हालांकि उन्होंने इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी.

उन्होंने कहा, “जीत के लिए रफ़ाह में एंट्री और आतंकवादियों का ख़ात्मा ज़रूरी है, ऐसा होगा और इसके लिए एक तारीख़ है.”

हमास ने पिछले साल सात अक्टूबर को इसराइल पर हमला किया था और क़रीब 1,200 लोगों की इस हमले में मौत हुई और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया.

इसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा में सैन्य अभियान शुरू किया और अब तक 33,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular